• Fri. Apr 19th, 2024

One Plus की एप वेलपेपर लांच, जानें खासियत

ONE PLUS WELL PAPER LAUNCH

आप सभी ने वॉलपेपर के बारे में तोह सुना ही होगा लेकिन वेलपेपर क्या है। बता दे one plus ने ऐप को लॉन्च किया है जिसका नाम कंपनी ने वेलपेपर रखा है। एसा नाम रखने का कंपनी का मकसद था वेल माने वेलनस जो की आपको ऐप में देखने को मिलेगी

ऐप में क्या कुछ होगा

वेलपेपर ऐप में तीन वॉलपेपर्स दिए गए है जिस में आप कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैँ। ऐप में आपको छह कैटिगरीज दिखेंगी सोशल, लाइफस्टाइल एंड कम्यूनिकेशन, एंटरटेनमेंट, गेमिंग,
इंफॉर्मेशन एंड बिज़नेस औऱ टूल ये छह वॉलपेपर की कैटिगरीज आपको इस ऐप में देखने को मिलेगी इस वॉलपेपर के ज़रिए आप रियल टाइम डीटेल्स भी देखने को मिलेगी मतलब आप जिन सोशल मीडीया ऐप्स को ज़्यादा यूज़ करते है। उस वॉलपेपर पर सोशल को जिस रंग में रखा गया है वो कंपार्टमेंट बढ़ता दिखेगा ये फीचर ज़्यादातर एंडरॉयड और आईओस में यह फीचर होता है।जिस से आप ये ट्रैक कर सकते है कि कौनसा ऐप आपके फोन में ज़्यादा यूज हो रहा है। ये ऐप के ज़रिए आप अपने वॉलपेपर के उपर ही ऐप यूसेज परफॉमेंस को देख सकते है। इस ऐप को आप को यूज़ करने के लिए इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
अगर बात करे कि नाम सुनते ही एसा लगता है कि ये ऐप का एक्सेस सिर्फ ONE Plus में ही होगा तोह एसा नहीं है। आप इस ऐप को अन्य औऱ फोने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।