• Sun. Sep 15th, 2024

रक्तदान महादान: रक्तदान कर मरीज की बचाई जान

कोरोना महामारी के चलते जहां अपने ही दूरी बना रहे हैं वहीं भरतपुर ज़िले के कलसाड़ा निवासी निरंजन चौधरी ने मानवता की मिशाल पेश की है,मथुरा के रहने वाले 57 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल ब्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं जिनको बुधवार जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में रेफ़र किया गया,उनके पास जयपुर में जानने वाला कोई नहीं होने की वजह से उनके बेटे ने शोशल मीडिया पर अर्जेंट ब्लड की पोस्ट डाली जिसे देखकर उन्हें कॉल किया तो पता चला मरीज़ की हालत गम्भीर है उन्हें तुरंत रक्त चाहिए जिसके बाद निरंजन तुरंत हॉस्पिटल गए और मरीज़ को ब्लड डोनेट किया। इस महामारी के वक्त जहां लोग हॉस्पिटल में जाने से बच रहे हैं, वहीं इन्होंने जान की परवाह किए बिना अनजान की सहायता करके एक मिशाल पेश करके उन्होंने एक बार फिर मानवता को साबित कर दिखाया। निरंजन ने बताया कि युवा वर्ग वैक्सीन से पहले रक्तदान अवश्य करे। क्यूँकि वैक्सीन के बाद ब्लड डोनेशन नहीं कर सकते।जयपुर में निरंजन पढ़ाई के साथ-साथ बतौर समाजसेवी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

-निरंजन चौधरी।