• Fri. Apr 19th, 2024

बंगाल के आखरी चरण से पहले हुआ बम विस्फोट

बंगाल विधानसभा चुनाव अपने आखरी पडाव पर पहुंच चुका हैं।अंतिम चरण के तहत राज्य की 35 सीटों पर जारी मतदान के बीच बमबाजी की घटना सामने आई जिसमे कुछ लोगो की जख्मी होने की आशंका जताई जा रही है। नॉर्थ कोलकाता, रबींद्र सारणी और बिधान सारणी में बम फेंके गए हैं। तीनों घटनास्थल पर सुरक्षाबलों की मौजूदगी है और चुनाव आयोग ने इन घटनाओं पर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है। पर इस आदसे से जान मान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दोनो पार्टी ने इस हादसे को एक दुसरे की तरफ़ साजिश का नाम देते हुए चुनाव आयोग पर कंप्लेंट दर्ज करवाई हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बढ़ते कोरोना संक्रमण पर भी चिंता व्यक्ति की। चुनाव आयोग ने कहा है सुरक्षा के सभी इंतजाम किए है लेकिन इसके बावजूद संक्रमण फैलने की चिंता बनी हुई हैं। राज्य में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,207 मामले दर्ज किए गए जबकि 77 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

-सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया।