• Thu. Apr 18th, 2024

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडें ने ली कोविड की बूस्टर डोज।

अमेरिका के वाइट हाउस से सोमवार को ये खबर जारी हुई की राष्ट्रपति जो बाइडें ने कोविड का बूस्टर डोज डाल लिया हैं जिसकी आधिकारिक तस्वीर सामने आईं हैं। जिसमे जो बाइडें कोविड का बूस्टर डोज लगाते दिख रहे है। बूस्टर डोज लगाने के उपरांत उन्होंने प्रेस को संबोधित किया जिसमे उन्होंने बताया कि वह बेहतर मेहसूस कर रहे हैं और उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि वह भी कोरोना की यह बूस्टर डोज लगाए।अपने बूस्टर शॉट से पहले कहा कि उनके पहले या दूसरे शॉट के बाद उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ, और अपने तीसरे शॉट के साथ भी उन्हें उसी अनुभव की उम्मीद कीपिछले साल कोविड -19 की वजह से 2.2 साल की जीवन प्रत्याशा खो दी, जो कि लंबी उम्र पर महामारी के प्रभाव के अध्ययन में 29 देशों में सबसे बड़ी गिरावट है।78 साल के बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली खुराक 21 दिसंबर को ली थी और दूसरी खुराक अपनी पत्नी के साथ तीन सप्ताह बाद 11जनवरी को ली थी।

सतीश कुमार