• Tue. Apr 16th, 2024

स्मार्ट आजाद पार्क में लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाने की दी गई सलाह

प्रयागराज: स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की सातवीं बैठक सोमवार को मेला प्राधिकरण के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग स्थित सभागार में आयोजित हुई। इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि रंजन ने वर्तमान परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में प्रस्तावित लाइट एंड साउंड शो हेतु वाइसओवर अभिनेता अमिताभ बच्चन से कराने की सलाह दी है। प्रयागराज के विभिन्न कालों के इतिहास और महत्वपूर्ण हस्तियों को शामिल करते हुए इसकी पटकथा तैयार करने का भी सुझाव दिया गया। पटकथा तैयार करने में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का भी सहयोग लेने के लिए की है। मल्टी एक्टिविटी प्ले सिस्टम अनाथालयों एवं ऐसे विद्यालयों में लगाने का सुझाव दिया गया, जहां शारीरिक रूप से अक्षम बच्चे पढ़ते है। बारिश में जलभराव से निजात के लिए उचित प्रबंध करने का इंतजाम की भी सलाह दी गई है। स्मार्ट एलईडी परियोजना की सराहना करते हुए प्रस्तुतीकरण में दिखाई गई सड़कों पर कार्य के लिए एक महीने में डेमो कराने को लेकर बात कही गई।शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन ने बताया कि दर्शकों को हेडफोन देने की आवश्यकता है, जो कि हिंदी भाषा का अंग्रेजी में अनुवाद करे। इससे प्रयागराज आने वाले विदेशी पर्यटकों को भी यहां के इतिहास को समझने में परेशानी नहीं होगी। सेल्फी प्वाइंट नए यमुना पुल के समीप बांगड़ धर्मशाला पर भी बनाने का सुझाव दिया गया है। अंत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुझावों पर स्मार्ट सिटी की गाइडलाइन के अनुसार अमल करने का आश्वासन दिया। फोरम में उद्यमी अनिल अग्रवाल, स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग शामिल हो गए थे। उल्लेखनीय है कि लाइट एंड साउंड शो जैसे आयोजन से शहर के लोगों के साथ ही पर्यटकों की भी दिलचस्पी शहीद चंद्रशेखर आजाद में भ्रमण की ओर काफी बढ़ेगी।

अंज़र हाशमी, उत्तर प्रदेश