• Thu. Mar 28th, 2024

राजस्थान: धौलपुर में चंबल का कहर

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का कहर अब राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है।
धोलपुर के लगभग 120 गांव में बाढ़ आ गई है। जबकि कहा ये जा रहा है कि सबसे ज्यादा प्रभावि इलाका राजाखेड़ा है। वहां के कई मकान तो ऐसे भी हैं जो बिल्कुल डूब चुके हैं।
घरों के डूब जाने के करण लोगों ने उन्हें छोड़ कर ऊंची जगह पर अपना ढिकाना बनाना शुरू कर दिया है, वहीं कई लोग अपना राशन और पशुओं को ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए देखाई दिए।
धौलपुर से होकर बहने वाली चंबल नदी खतरे के निशान से कई मीटर ऊपर बह रही है। स्थिति भयावा होने के कारण सेना भी राहत काम में जुटी हुई है। सेना के जवान नाव के सहारे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू कर ले जाते हुए देखाई दिए।

रितिका भिलवारा