• Thu. Apr 25th, 2024

लॉन्च हुआ Nothing Ear 1 Earbuds, जानें क्या होगी शानदार खूबियां

NOTHING EAR 1:

भारत में लॉन्च हुआ Nothing कंपनी का ये ईयरबड्स Nothing कंपनी का ये पहला ईयरबड्स भारत में लॉन्च हो चुका है। जिसे आप सभी Nothing Ear 1 के नाम से जान सकते है।

कब होगी Nothing Ear 1 की बिक्री:

फिलहाल कंपनी की ओर से इसकी बिक्री की शुरूआत नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही आफ इसे खरीद सकेगें कंपनी की ओर से अपने इस प्रोडक्ट को 17 अगस्त को बेचा जाएगा यानी 17 अगस्त से इच्छुक ग्राहक इसे खरीद सकते है।

कितनी होगी कीमत:

Nothing Ear 1 ईयरबड्स की कीमत कंपनी ने 5,999 रूपये तय की है। कंपनी का ये ईयरबड्स दिखने में भी काफी शानदार दिखने वाला होगा

कैसे खरीदे इस ईयरबड्स को:

इस ईयरबड्स को खरीदने के लिए इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन के माध्यम जैसे फ्लिपकार्ट से इसे खरीद सकते है।

Nothing Ear 1 स्पेसिफिकेशन्स:

• एक्टिश नॉयज कैंसिलेशन
• कंपनी का अपने ईयरबड्स को लेकर के दावा है कि 34 घंटे का प्ले टाईम देगा
• आपको इसमें ट्रांस्पेरेंट डिजाइन देखने को मिलेगा
• आप ईयरफोन के अंदर लगाए गए माइक्रोफोन मैग्नेट्स और सर्केट बोर्ड को देख सकते है
• राइट या फिर लेफ्ट कौनसे कान में इसे लगाना है इसका सिग्नल भी आपको देगा
• 11.6 mm ड्राईवर्स
• ब्लूटूथ 5.2 स्पोर्ट
• आप इस ईयरबड्स में अलग अलग मोड्स को सिलेक्ट कर सकते है
• 5.7 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देंगे
• चार्जिंग से साथ आप इसे 34 घंटे तक का प्लेबैक साथ देगा
• 10 मिनट के चार्ज में इसे ८ घंटे तक इसे चला सकते है।

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड, दिल्ली)