• Sun. Dec 3rd, 2023

भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T, जाने कितनी होगी इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारें में

Redmi Note 10 T स्मार्टफोन लॉन्च :

भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10 T ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एडिशन के रूप में कंपनी ने इसे लॉन्च किया है । कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट के रूप में इसे लॉन्च किया है ।

कितनी होगी Redmi Note 10 T कीमत:

कंपनी द्वारा Redmi Note 10 T 4जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,500 रूपए में कंपनी ने उपलब्ध कराया गया है । वहीं बात करें इसके दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत की जानकारी फिलहाल कंपनी द्वारा नहीं दी गई है

Redmi Note 10 T कलर ऑप्शन:
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया है आप इसे चार कलर ऑप्शन में इसे पसंद कर इसे खरीद सकते है। आप इसे ब्लू,ग्रीन,ग्रे,सिलवर कलर ऑप्शन में इसे खरीद सकते है ।

स्पेसिफीकेशन:
बात करें Redmi Note 10 के फीचर्स की तो ये स्मार्टफोन काफी अच्छे फीचर्स से लैस है । आईए जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारें में

एंड्रॉयड 11 पर अधारित MIUI 12 पर ये स्मार्टफोन चलता है
6.5 इंच फुल एचडी +(1,080×2,400)पिक्सल होल पंच अडैप्टिवसिंक डिस्प्ले दिया है.
90 हर्ट़्ज़ रिफ्रेश रेट
मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर
इसके साथ 6जीबी रैम को जोड़ा गया है
साथ ही 128 जीबी तक की स्टोरेज उपलब्ध होगी
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल
2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा
2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा
8 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी व वीडीयो कैमरा के लिए
5,000 एमएएच बैटरी लाइफ
18 वॉट फास्ट चार्जिंग
साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
डुअल सिम स्लॉट
4 जी
एनएफसी
डुअल बैंड वाईफाई
टाइप सी यूएसबी पोर्ट

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)