• Thu. Apr 18th, 2024

भारत में Ford ने लॉन्च किया Lightning इलेक्ट्रिक-पिक-अप ट्रक,जाने क्या होगा खास

Ford F-150 Lightning Electric-Pic-UP:
Ford ने लॉन्च किया भारत में इलेक्ट्रिक पिक- अप ट्रक को आप इस इलेकट्रिक ट्रक को Ford F-150 Lightning इलेकट्रिक-पिक-अप के नाम से जान सकते है । बतां दे इस से पहले कंपनी ने Mushtang Mach E SUV और E-transit वैन को लॉन्च किया था अब उसके बाद कंपनी का ये तीसरा इलैक्ट्रिक व्हिकल EV है । ये ट्रक यूएस में काफी प्रचल्लित और लोकप्रिय रह चुकी है । तो अब इसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है ।

कितनी होगी इस इलेक्ट्रिक-पिक-अप ट्रक की कीमत:
आपको बता दें कि इस ट्रक में बेस वेरिएंट XLT आता है । जिसकी कीमत कंपनी द्वारा 29 लाख रूपए तय की गई है । आप इसे 29 लाख रूपए में खरीद सकते है । वहीं इसके मिडरेंज वेरिएंट XLT की कीमत कंपनी ने 39 लाख रूपए तय की है । बात करें ट्रक के डिलीवरी की तो इस ट्रक की डिलीवरी 2022 के वसंत तक शुरू की जाएगी

Ford F-150 Lightening Electric Pic up Truck स्पेसिफीकेशन:
कंपनी की ओर से इस ट्रक में आपको 563 हॉर्सपावर और 775 पाउंड फीट टॉर्क ये इस ट्रक को 0 से 100 गति 4 सेकेंड तक के समय में देने में मदद करता है । इसके बेस वेरिएंट में आपको EPA एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन ऐजेंसी की 230 मील से 370 किलोमीटर की अनुमती देता है । आप इस ट्रक को 150KW DC फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर इसे रिचार्ज कर सकते हैं । जिसे आप फोर्डपास स्मार्टफोन ऐप के जरिए इसे आसानी से खोज सकते है । आप अपने घर पर इस ट्रक को 240 वाल्ट के आउटलेट से इसे आसानी से दोबारा रिचार्ज कर सकते है । बात करें अगर रफ्तार की तो ये ट्रक आपको 14मील या फिर 22किलोमीटर प्रती घंटे की रफ्तार आप को दे सकता है । फोर्ड अतिरिक्त बैटरी पैक वर्जन के साथ 80 एम्पीयर का एक होम चार्जिंग स्टेशन भी दे रही है । इस ट्रक को लेकर कर कंपनी के सीईओ और कंपनी के हेड का कहना है.. कि ये ट्रक फोर्ड के ही Raptor से कई अधिक तेज है । आपको 4×4 रियर सस्पेंशन मिलेगा साथ ही एक पावर फ्रंक है । F-150 Lightning खुद ब खुद चार्जिंग हाउस और बैटरी के बीच स्विच कर लेता है । बात करें कंपनी के इंटीरियर की तो इस ट्रक में आपको 15.5 इंच की टच स्क्रीन है । इसमें Apple CarPlay, Android Auto, इंटीग्रेटेड Amazon Alexa और Sync Applink ऐप की वायरलेस उपलब्धता है

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)