• Thu. Apr 25th, 2024

यास की तबाही के बाद पीएम ने लिया बंगाल का जायजा, सीएम ममता और राज्यपाल धनखड़ के साथ की मीटिंग

तूफान यास की तबाही के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में एरियल सर्वे कर बंगाल में हुए यास तूफान की तबाही का जायजा लिया। अपने एरियल सर्वे के बाद पीएम मोदी ने एक रिव्यू मीटिंग में भी हिस्सा लिया।
इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता भी मौजूद रही। यह मीटिंग काफी चर्चा का विषय भी बना रहा। दरअसल इस मीटिंग के लिए प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ को 30 मिनट का इंतजार करना पड़ा। दरअसल तूफान यास के बाद हुई इस रिव्यू मीटिंग में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तीस मिनट की देरी से पहुंची।
मीटिंग में देर से पहुंचने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने चक्रवात यास से जुड़े दस्तावेज केंद्र सरकार के अधिकारियों को सौंप दिए और फिर वहां से चली गई। सीएम ममता ने इस दौरान कहा की उन्हें किसी अन्य मीटिंग में भी हिस्सा लेना है।
ममता के इस रवैये पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा कि टकराव का ये रुख राज्य या लोकतंत्र के हित में नही है। सीएम और अधिकारियों द्वारा गैर-भागीदारी संवैधानिकता या कानून के शासन के अनुरूप नहीं है।
वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने दीघा रवाना होने के पहले ही पीएम को यास तूफान के बाद आई तबाही की स्थिति से अवगत करा दिया है। सीएम ने कहा कि हिंगलगंज और सागर में समीक्षा बैठक करने के बाद, मैं कलाईकुंडा में पीएम मोदी से मिली और उन्हें बंगाल की स्थिति से से अवगत कर दिया। इसके अलावा बंगाल में तूफान यास से मची तबाही की रिपोर्ट भी पीएम को सौंप दी गई है।
वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी ने तूफान यास से हुए नुकसान के देखते हुए राज्य सरकारों को वित्तीय मदद देने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने तत्काल एक हजार करोड़ रुपए के राहत पैकज का ऐलान किया है। इस एक हजार करोड़ में से पांच सौ करोड़ ओडिशा को और पांच सौ करोड़ पश्चिम बंगाल-झारखंड को दिए जाएंगे। इसके अलावा इस भयावह तूफान में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो लाख तथा घायलों को पचास हजार रुपए देने का भी ऐलान पीएम मोदी की ओर से किया गया।
सौरव कुमार