• Thu. Apr 25th, 2024

कोविड-19 जानवर से फैला या लैब की गलती से, अमरीका ने बनाया विवाद

अमेरिका की गुप्तचर एजेंसी अब यह पता लगाने में जुट गई है कि कोविड 19 का वायरस इंसान के किसी संक्रमित जानवर से संपर्क में आने से उपजा है या यह लैब में हुए किसी प्रयोग या घटना का नतीजा है। आमंदा शोख अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी से जुड़े एक संस्थान के अधिकारी हैं और कहते हैं कि अमेरिका के गुप्तचर विभाग को यह नहीं पता कि कोविड कहां, कैसे और किसके जरिए फैला है। 2019 के अंत में कोविड 19 सबसे पहले चीन के वुहान शहर में पाया गया था। अब तक इस वायरस की वजह से 10 करोड़ से ज्यादा मामले आ चुके हैं और इससे कम से कम 30 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। लैब में हुई किसी गलती का परिणाम है। हालांकि चीन इस बात को नकारता रहा है कि यह वायरस वुहान से निकला है और उसका कहना है कि कोविड 19 वायरस दुनिया के कई हिस्सों में एक साथ फैला लेकिन चीन ने सबसे पहले इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुप्तचर एजेंसियों को कोविड 19 के उत्पत्ति का पता लगाने की अपनी कोशिश को दोगुनी करने और 90 दिन में रिपोर्ट करने के लिए कहा है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)