• Sat. Sep 14th, 2024

महाराष्ट्र में फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन, सीएम उद्धव ठाकरे लेंगे फैसला

महाराष्ट्र मे पहले नाईट कर्फ़्यू , फिर मिनी लॉकडाउन करने पर भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा, दिन प्रतिदिन मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से मिनी लॉकडाउन में 15 दिनों का इजाफा किया जा सकता है। इस पर अंतिम फैसला आज बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में होगा। राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेत्तीवार ने कहा कि मुंबई में नए केसों की रफ्तार थम गई है। बता दें कि मुंबई के अलावा नागपुर, पुणे, ठाणे और औरंगाबाद में लगातार नए केसों में इजाफा हो रहा है। बता दें कि राज्य सरकार ने 14 अप्रैल से 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया था। इसके अलावा जिले के बाहर या फिर एक से दूसरे शहर में यात्रा पर भी रोक लगा दी थी। इसी कारण से महाराष्ट्र सरकार इस विषय को हलके मे नही लेना चाहती हैं। आज की मुख्य बैठक मे सीएम उद्धव ठाकरे 15 दिन का मिनी लॉकडाउन जारी रखने का आदेश दे सकते हैं।

-सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया।