• Sun. Dec 3rd, 2023

भारत में भी बढ़ रहा कोरोना का नया खतरा

भारत में लाख प्रयासो के बाद भी ओमिक्रांन् का सब वरिएंट का खतरा बढ़ रहा है । चाइना मे एक दिन 3 करोड़ 70 लाख मर रहे है। चीन की आबादी 1.4 अरब है उसकी आबादी के तरह ओमिक्रांन् के सबवरिएंट भी तेजी से फैल रहे हैं एक रिपोर्ट की मुताबिक शनिवार को 8000 लोगो की मृत्यु हुई थी। चीन के लोगो में इम्युनिटी भी कम हो गयी है जिससे इस वायरस को मयूटेड होने मे मदद मिल सकता है यह वायरस बहुत तेजी से अपना बिस्तार कर रहा है।

ओमिक्रोम वैरिएंट


भारत में बहुत सारे नियम कानून के बाद भी कोरोना संक्रमण हो रहा है। भारत में फिल्हाल एक ऐसा केस सामने आया है जिसमे आगरा के रहने वाले व्यक्ति जो कि चाइना से लौट कर आये है उन्हे कोरोना पाजिटिव पाया गया है। उनके संपर्क में आये 35 लोगो का जाच की गई है।
अगर चाइना की बात करे तो चीन में कई ओमोक्रांन् वरिएंट के बारे में पता लग रहा है जिसने दुनिया में तबाही मच सकता हैं कोरोना संक्रमण की नई लहरे आई है। डाक्टर स्टूआर्ट का कहना है की वायरस एक तरह का बॉक्सर की तरह है जो विरोधी से बचने के लिए खुद को विकसित कर रहा है।

रिपोर्ट:वंशिका सिंह