आए दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी विष्य को लेकर के चर्चा होती रहती है। फिर वो चाहे कोई वायरल वीडियो ही क्यूं ना हो
वायरल हो रही ये वीडियो:
हम बात कर रहे है सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही एक वीडियो की एसे तो कई वीडियो वायरल होती है। लेकिन ये कुछ खास है,खास एसे कि वीडियो में पाकिस्तान के मंत्री शेख राशिद नाव चलाते नज़र आ रहे है। जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने इतना ही नहीं इस वीडियो को उन्होने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर के जरिए अपलोड किया है।
क्या है वीडियो:
बता दे कि पाकिस्तानी मंत्री शेख राशिद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में शेख राशिद नाव चलाते नज़र आ रहे है और उसे आगे बड़ाने के लिए चप्पू चला रहे है। लेकिन नाव भी कुछ कम नहीं नाव अपनी उस जगह से हिलने को तैयार ही नहीं हो रही और इसी के चलते एक बार फिर हंसी का पात्र बने पाकिस्तानी, जब लोगों ने इस चीज को नोटिस किया तब ये मामला और भी हंसी का पात्र बन गया और इस विषय पर चर्चा और Memes बनना चालूं हो गए
खूब हो रही हंसी ठिठोली:
इस वीडियो को देखकर के लोगों को काफी मज़ा आने लगा है। इसपर खबर बन ने से पहले ही ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि लोगो ने वीडियो पर 37,000 से भी अधिक लाइक इस वीडियो को दिये है।
सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)