• Thu. Apr 18th, 2024

अमेरिका के उटाह में रेतीला तूफान, कई लोगो को गंवानी पड़ी जान

अमेरिका के उटाह में आया रेतिला तूफान इस तुफान के दौरान कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।

क्या है पूरा मामला:

अमेरिका के उटाह से काफी भयानक हादसे की खबर सामने आई है। उटाह में आए रेतिले तूफान कुई लोगों की मौत की वजह बन चुका है।
बिल्कुल सही पढ़ा आपने महज एक तूफान की बदौलत 22 वाहन आपस में टकरा गए टकराए उन वाहन से 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

तुफान से हुई 8 लोगों की मौत:

भारी तूफान के चलते 22 व्हीकल आपस में टकरा गई जिसके चलते 8 लोगों की मौत हो गई जिनमें 4 छोटे बच्चे भी शामिल थे

कैसे हुई मौत:

रविवार दोपहर जब कई लोग वीकेंड की छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे तब हाईवे पर लगे जाम के कारण वहा अचानक रेतिला तूफान आ गया जिसके कारण लोगों को कुछ भी ना दिखाई देने चे चलते आपस में वाहनो की भिड़ंत हो गई

लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया:

मामले की खबर मिलने के बाद 10 लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया बताया जा रहा है।कि 8 लोगों की मौत हो चुकी है। मृत लोगों में दो साल के बच्चों से लेकर 51 साल के पुरूष ल
शामिल थे।

स्थानीय पुलिस ने जांच में कहा:

स्थाननीय पुलिस की जांच की मदद से उन्होने बताया कि तूफान के बीच हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहन आपस में टकरा गए जिसके कारण लंबा जाम भी लग गया जो वाहन आपस में भिड़ गए थे उन्हे क्रेन की मदद से वहां से निकाला गया जिसके कारण लंबे समय तक हाईवे को बंद रखना पड़ा।

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड, दिल्ली)