• Thu. Apr 25th, 2024

आरबीएसई ले सकता है बोर्ड की परीक्षा, छात्रों के भविष्य का फैसला जल्द लेगा राजस्थान बोर्ड

राजस्थान। आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं के लाखों विद्यार्थी परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। 1 जून को सीबीएसई व केंद्र सरकार 12वीं की परीक्षाओं पर अपने निर्णय का ऐलान करेंगे, इसके बाद ही राजस्थान सरकार आरबीएसई परीक्षाओं पर फैसला लेगी। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द की जा चुकी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षाओं को करवाने के पक्ष में है। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा के प्रश्न पत्र प्रिंट करवा चुका है। हालात सामान्य होने पर 10वीं की परीक्षाएं करवाई जा सकती है। राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम्स को लेकर दो विकल्प दिए हैं। हमने पहले विकल्प को चुना है, जिसमें मेजर सब्जेक्टस के एग्जाम लिए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड का मानना है कि 10वीं की परीक्षा रद्द करने से विद्यार्थियों को भविष्य में नुकसान होगा। राजस्थान बोर्ड का कहना है कि परीक्षा से 15 दिन पहले छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा। इसलिए पेपर पैटर्न में बदलाव की संभावनाएं काफी कम हैं। परीक्षाएं जून, जुलाई में आयोजित हो सकती है इसलिए विद्यार्थी तैयारी जारी रखें!

शुभम जोशी