• Tue. Apr 23rd, 2024

देश में लोग घरेलू स्तर पर कोरोना से निपटने के लिए सक्षम नही

देश में कोरोना से निपटने के लिए शहरी गरीब और ग्रामीण आबादी की तैयारी का बहुत कम है। सर्वेक्षण में पाया गया है कि कई शहरी गरीब और ग्रामीण आबादी वाले परिवारों में बुनियादी चिकित्सा उपकरणों की कमी है। 10 राज्यों में जुलाई 2021 में किए गए सर्वेक्षण से पता चलता है।जबकि 3 प्रतिशत घरों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की पहुंच थी। इसके अलावा, केवल 40 प्रतिशत उत्तरदाताओं को पता था कि कोविड लक्षण होने की स्थिति में पास की चिकित्सा आपूर्तिकर्ताओं दुकानों का उपयोग किया जा सकता है।उत्तरदाताओं को यह तक नहीं जानकारी थी कि कोविड पॉजिटिव मरीज को अस्पताल में कब भर्ती कराना है। हालांकि 88 प्रतिशत उत्तरदाता कोविड रोगियों के लिए होमकेयर के बारे में जानते हैं, साथ ही 70 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनके पास पॉजिटिव परिवार के सदस्यों को अलग करने की व्यवस्था है।कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,13,71,901 हो गए हैं जबकि 535 और मरीजों की मौत से मृतक संख्या 4,20,551 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,08,212 रह गई है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)