• Tue. Apr 23rd, 2024

26 जुलाई: कारगिल विजय दिवस- एक ही हफ्ते की ट्रेनिंग पाए एयरफोर्स के जवानों ने जब कारगिल युद्ध में पाक को किया ढेर

भारत में 26 जुलाई का दिन करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह वही दिन है जब भारत के जाबाज सैनिकों ने ऑपरेश्न विजय के जरिए पाकिस्तानी घुसपैठियों के कब्जे से भारत के क्षेत्र को छुड़ाया था। हर साल इस दिन को भारतीय सेना के बलिदान, सम्मान और उनके प्रति कृतज्ञता दिखाने के लिए पूरे देश में मनाया जाता है।करगिल युद्ध का एक प्रमुख हिस्सा था। इस ऑपरेशन के लिए पायलटों और इंजीनियरों को केवल एक सप्ताह की ट्रेनिंग मिली थी। लेकिन इतने में ही वायुसेना के जांबाजों ने करगिल की पहाड़ियों को पाकिस्तान के सैनिकों, मुजाहिदीनों से मुक्त करा लिया।जो करगिल युद्ध का एक प्रमुख हिस्सा था। इस ऑपरेशन के लिए पायलटों और इंजीनियरों को केवल एक सप्ताह की ट्रेनिंग मिली थी। लेकिन इतने में ही वायुसेना के जांबाजों ने करगिल की पहाड़ियों को पाकिस्तान के सैनिकों मुजाहिदीनों से मुक्त करा लिया।भारत ने पाकिस्तान द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्र को छुड़ा लिया और यथास्थिति फिर से स्थापित कर युद्ध जीत लिया। पहली बार 32,000 फीट की ऊंचाई पर वायु शक्ति का प्रयोग किया। धोखे से करगिल में घुसपैठ कर पाक ने जो जख्म देने की कोशिश की थी, भारत ने उससे तो खुद को बचाया ही बल्कि पाक को भी ऐसी हार मिली कि वह उसे बरसों याद रखेगा। 22 साल पहले आज ही के दिन ऑपरेशन विजय’ को सफल करार दिया गया था जब भारत ने एक निर्णायक जीत हासिल की थी। जबकि पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 14 जुलाई को ऑपरेशन को सफल घोषित किया, ऑपरेशन को आधिकारिक तौर पर 26 जुलाई, 1999 को बंद घोषित कर दिया गया।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)