• Tue. Apr 23rd, 2024

ममता बनर्जी ने दिल्ली में बुलाई विपक्षी नेताओं की बड़ी बैठक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली दौरे 26 से 30 जुलाई के बीच दिल्ली दौरे पर आ रही हैं। यूं तो ममता बनर्जी इस दौरान पीएम मोदी से भी मुलाकात करने वाली हैं लेकिन ठीक उसी दिन दीदी ने विपक्षी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक रखी है। इस बैठक को लेकर अब एक बार फिर से यह कयासबाजी शुरू हो गई है। जिसके लिए उन्होंने निमंत्रण भी भेज दिए हैं। मीटिंग फिलहाल 28 जुलाई को दोपहर तीन बजे रखी गई है। इससे पहले उसी दिन ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोपहर में मिलेंगी। कांग्रेस नेता पी. चिंदबरम से विपक्षी नेताओं की एक बैठक आयोजित करने को लेकर कहा था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अब टीएमसी ने ही इस बैठक के आयोजन का जिम्मा उठाया है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर विपक्षी पार्टियों के एक मोर्चे में जान फूंकने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 21 जुलाई को अपने संबोधन में ममता ने भी यह जिक्र किया था कि अगर कोरोना नियंत्रण में रहा तो वह ठंड के समय शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सहित विपक्ष के सभी वरिष्ठ नेताओं को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली के लिए बुलाएंगी। सपा से राम गोपाल यादव और जया बच्चन, डीएमके से तिरुचि सिवा, टीआरएस से के केशव राव, आरजेडी से मनोज झा, शिव सेना से प्रियंका चतुर्वेदी और शिरोमणि अकाली दल से बलविंदर सिंह भुंडर शामिल हुए थे। यह संभव है कि बंगा भवन में होने वाली बैठक में ये सभी पार्टियां शामिल हों।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)