• Thu. Mar 28th, 2024

Alcatel series भारत में हुई लॉन्च जानिए कीमत और स्पेसिफीकेशन

Alcatel 1 कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है कंपनी  के ये दो स्मार्टफोन को आप Alcatel 1 और Alcatel 1 प्रो के नाम से इसे जान सकते है । ये स्मार्टफोन  काफी बजट फ्रेंडली फोन साबित होने वाला है ।

कलर ऑप्शन:
इन दोनो स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा आपको दो कलर ऑप्शन उपलब्ध कराएं जाएंगे जहां आप अपनी पसंदीदा स्मार्टफोन को सिलेक्ट कर उसे खरीद सकते है । इस स्मार्टफोन में सिर्फ एआई एक्वा या फिर वॉलकैनो ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ ये फोन आपको मिलेंगे  वहीं बात करें इस फोन के दूसरे मॉडल में भी आपको कंपनी ने  दो कलर ऑप्शन के साथ फोन को दे रही है । आप इसके दूसरे मॉडल को पावर ग्रे या फिर ट्विलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है ।

कितनी होगी Alcatel 1 और Alcatel 1 प्रो की कीमत:
कंपनी ने Alcatel की कीमत भारत में 5,300 रूपए तय की है आप इस कीमत के साथ इस फोन को खरीद सकते है । बात करें इस फोन के दूसरे मॉडल की इस फोन के दूसरे मॉडल Alcatel 1 प्रो को आप 9,500 रूपए तक में खरीद सकते हैं ।

Alcatel 1 स्पेसिफीकेशन:
एंड्रॉयड 11गो एडिशन पर काम करते है ये दोनो फोन
5 इंच FWVGA +(480×960) पिक्सल डिस्प्ले
18:9 आस्पेक्ट रेशियो
78 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो
क्वाड कोर मीडीयो टेक MT6739 प्रोसेसर है
1 जीबी रैम
5जीबी व 16 जीबी स्टोरेज ऑप्शन है  आप इसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते है
5 मेगापिक्सल कैमरा
2 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी व वीडीयो कॉलिंग के लिए
2000 mah बैटरी

Alcatel 1प्रो स्पेसिफीकेशन:
एंड्रॉयड 11 बेस्ड गो एडिशन पर काम करचता है
6.1 इंच की एचडी+डिस्प्ले दिया गया है
ऑक्टा कोर प्रोसेसर
2 जीबी रैम 32जीबी स्टोरेज मौजूद है  जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से बड़ा भी सकते है
डुअल रियर कैमरा सेटअप
प्राईमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल
2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)