• Wed. Apr 24th, 2024

वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, मोदी सरकार से किए कुछ सवाल

क्या सवाल पूछे प्रियंका गांधी ने

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडीया के ज़रीए कुछ बाते केंद्र् से कही की वैक्सीन संकट जिम्मेदार कौन?

पिछले साल 15 अगस्त भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा उनकी सरकार ने वैक्सीनेशन प्लान को लेकर पूरी तैयारी कर ली है लेकिन वैक्सीन कार्यक्रमों की विशालता के ईतिहास को देखते हुए ये विश्वाल करना बिलकुल आसान था कि मोदी सरकार इस काम को बेदतर ढंग से करेगी आज भारत की 130 करोड़ की आबादी के मात्र 11% हिस्से में वैक्सीन की पहली डोज़ और सिर्फ 3% हिस्सों को फूल वैक्सीनेशन नसीब हुआ है।
आज मोदी सयकार ने देश को वैक्सीन की कमी के दलदल मेअं धकेल दिया है।वैक्सीन पर मोदी जी की फोटो ही है बाकी ज़िम्मेदारी केंद्र ने राज्यों पर डाल दी है।

इस साल जनवरी-मार्च के बीच मोदी सरकार ने वैक्सीन को विदेश भेज दी साथ ही कई देशों को मुफ्त में भी भेंट की जबकी इस दौरान भारत में मात्र 3.5 करोड़ लोगो को ही वैक्सीन लगी अब देश की जनता मोदी जी से कुछ प्रश्न पूछ रही है।मोदी जी के ही ब्यान के अनुसार उनकी सरकार ने पिछले साल ही वैक्सीनेशन के पूरे प्लान के साथ तैयार थी,तब जनवरी 2021 में मात्र 1 करोड़ 60 लाख वैक्सीनेशन का ऑडर क्यो दिया गया मोदीजी की सरकार ने भारत के लोगों को कम वैक्सीन लगाकर ज्यादा वैक्सीन विदेश क्यूं भेज दी।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।