• Fri. Mar 29th, 2024

किसान आंदोलन: 6 माह पूर्ण होने पर काला दिवस मनाया, काले झंडे लगाए, किसान नेता राकेश टिकैत ने क्या कहा, जानें

May 26, 2021 Reporters24x7

26 मई आज किसानों के इस आंदोलन के कार्यकाल को छह महीने पूर्ण हो चुकें है।छह महीने के इस कार्यकाल में एसा लगने लगा है। कि सरकार को किसानो की चिंता नहीं सता रही यदी चिंता सताती तो कानून अब तक वापस ले चुकी होती सरकार किसानो के इस आंदोलन को आज काला दिवस के नाम से मनाया जा रहा है।जिसमें सभी किसान काले दुपट्टे काली पगड़ी काले झंडे कीली चीज़ो को पहन कर इस काले दिवस को मनाएगे बता दे की आज ही के दिन प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को 7 साल पूर्ण हो जाएंगे।इसी के चलते किसानो ने आज ही के दिन को काला दीवस के नाम ले घोषित किया साथ ही भगवान बुद्ध के जन्म और निर्वाण और परिनिर्वाण का उत्सव बुद्ध पूर्णिमा भी पड़ता है।इसलिए किसानो ने इस मोर्चे और धरने में बुद्ध पूर्णिमा मनाने का फैसला किया है

इस काले दिवस को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने भाषण के दौरान कुछ बाते कहीं है।

क्या कहा भाषण में राकेश टिकैत ने:

आज इस आंदोलन को छह महीने पूरे हो चुके है।लेकिन इस शांतीपूर्ण आंदोलन पर सरकार की ओर से ना कोई जवाब ना कोई परेशानी और ना ही कोई बात तक की गई जब हमने सरकार से कोरोना को लेकर कुछ सवाल किए तोह उसपर भी सरकार अपनी चुप्पी साधे बैठा है।हमने पूछा के कोरोना कहां है इस पर सरकार के पास कोई जवाब नहीं कोरोना तोह इक बहाना है सरकार के पास साथ ही अपने साथियों से इस बात की भी अपील की हमें इस आंदोलन को बिल्कुल शांतीपूर्ण तरीके से चलाना है।हालांकी आंदोलन कब तक और कितने समय तक जारी रहेगा ये हमें भी नहीं मालूम क्या हश्र होगा इस आंदोलन का ये भी नहीं मालूम लेकिन इतना ज़रूर मालूम है यदी आंदोलन कमज़ोर पड़ा तोह सरकार और पुलिस प्रशासन हम पर हावी हो जाएंगी लेकिन आप सभी को पूरी तैयारी रखनी होगी हमे दोनो से लड़ना होगा कोरोना और एक सरकार से हमें इन दोनो से लड़ाई करनी ही होगी किसान काला दिवस काला बाज़ारी काले धंधे आज इंजेक्शनो को डॉक्टरों की तिजोरी में बंद रखा गया है।जिसके कारण हमको ये सब चीज़ें महंगी खरीदनी पड़ती है।सरकार इस बिमारी के नाम पर भोली भाली जनता को लूटने का काम कर रही है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।