• Sat. Sep 14th, 2024

उत्तर प्रदेश को मिली बहुत बड़ी राहत, ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा पहुंची 4 ऑक्सीजन टैंकर

उत्तर प्रदेश को मिली बहुत बडी खुशी चार लिक्विड ऑक्सीजन टैंकरबोकारो ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी रेक सोमवार सुबह 6:40 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची।हर टैंकर मे लगभग 15 हज़ार लीटर ऑक्सीजन है। बताया जा रहा है कि एक टैंकर ऑक्सीजन से 30 हजार मरीजों को ऑक्सीजन मिल सकता है। लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर रैक पहुंचने के बाद सभी टैंकरों में जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगाया गया। जहां हर टैंकर की निगरानी लखनऊ के लोक भवन से किया जाएगा। ताकि टैंकर से सड़क मार्ग के जरिए आॅक्सीजन सप्लाई में कोई दिक्कत न होने पाएं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन कंटेनर्स को जरूरत मंद अस्पतालों को पहुंचाने का आदेश दिया हैं। और साथ ही केन्द्र सरकार का धन्यवाद भी किया हैं।

-सतीश कुमार।