भागलपुर- 23 Dec 2021: किसान दिवस के अवसर पर रूरल फ्यूचर फाउंडेशन के द्वारा गुरुवार को ग्राम पुस्तकालय और सूचना केंद्र रसलपुर एकचारी में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस मौके पे किसानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार से लाइव जोड़ा गया। इस मौके पे कृषि वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार ने किसानों को प्रमुख रूप से गेहूं और दलहन की जानकारी दी। किसानो ने अपने सवालों को कृषि वैज्ञानिक से पूछा और जानकारी प्राप्त की। गोष्ठी में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं, मिट्टी परीक्षण, बीज संरक्षण, उन्नत खेती सहित कृषि सम्बंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी ।
रूरल फ्यूचर फाउंडेशन के फील्ड कोऑर्डिनेटर अनुज कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, प्रधान मंत्री बीमा योजना के बारे में चर्चा की और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम को लगातार करने की बात कही । इस दौरान बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। ग्रामीणों के लिए इस तरह का पहला आयोजन था और उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम से जिसमें वो विडिओ कॉन्फेरन्सिंग के माध्यम से अपने खेती बड़ी से जुड़े समस्याओं का समाधान पाया।
प्रवीण भारद्वाज