• Thu. Apr 25th, 2024

काशी विश्वनाथ मंदिर में पहले की अपेक्षा दुगुनी हुई चढ़ावा राशि

बारह ज्योतिर्लिंगों मे प्रमुख बाबा विश्वनाथ धाम मे इस बार चडावे का रिकार्ड तोड़ दिया है। बीते हुए कुछ महीनों मे इतना अधिक दान राशि आई है की कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है बाबा विश्वनाथ के भक्त अपने श्रद्धा मे दिल खोलकर दान कर रहे है। बितीय वर्षों से अभी तक के चढावें में 28.37 करोड़ रुपये आये है। हम आपको बता दे इसमें 40 परसेंट चढ़ावा तो online आता है। यहाँ बाबा के भक्त डिजिटल इंडिया बनाने में काफी बड़ा योगदान दे रहे है। आपको जानकर हैरानी होगी कोरोना के पहले साल 2018/2019 में सर्वाधिक 26.65 करोड़ रुपए चढ़ावा राशि आया था। पहले के अपेक्षा अभी के समय में श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ गयी है अभी काशी करिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओ की संख्या में तेजी से बढ़ोत्रि आई है। इस बात का असर बाबा विश्वनाथ मंदिर के खजाने पर पड़ता है।
हम आपको बता दे 13 डिसेंबर जब से काशी विश्वनाथ मंदिर करिडोर का उदघाट्न हुआ है। हुआ है तब से श्रद्धालुओ सुबिधाए और चढावें की सारी चीजो की संख्या दुगुना हो गया था। एक विशेष बात पर ध्यान दें तो काशी में श्रवण मास से देव दिवाली तक श्रद्धालुओ की संख्या में काफी बृद्धि हो गयी है। बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधा भी बढ़ाया गया है साथ ही साथ पूजा अर्चना की गतिबिधियो में भी बदलाव किया गया है। दान और पूजा में काफी बढ़ोत्री हुई है। एक विशेष बात श्रद्धालुओ के लिए आन लाइन टिकट और पूजा की व्यवस्था
दान आनलाइन और ऑफ लाइन दोनों प्लेटफॉर्म से लिया जा रहा है।

रिपोर्ट- वंशिका सिंह