• Fri. Apr 19th, 2024

उत्तरप्रदेश: इंतज़ार कर रहे 11 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में काफी लम्बे इंतज़ार के बाद अफसरों की पोस्टिंग की गई है जिनको काफी लम्बे समय से इसका इंतज़ार था। आधिकारिक जानकारी आने के बाद इनकी पोस्टिंग से संबंधित सूचना दी गई है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में डीसीपी की पोस्ट शालिनी को मिली है जिन्हे कमाण्डेन्ट 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा दिया गया है। इसके अलावा कानपुर कमिश्नरेट में कार्य कर रहे एडीसीपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को गंगापार प्रयागराज का एसएसपी नियुक्त किया गया है। इसके साथ कमिश्नरेट लखनऊ में एडीसीपी रुचिता चौधरी को यूपी की राजधानी लखनऊ का डीएसपी बना दिया गया है। आदित्य प्रकाश वर्मा को कमाण्डेन्ट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा में तैनाती के लिए जाने का आदेश मिला है।

सभाराज को एसपी एससीआरबी का पद दिया गया है। इसके अलावागौरव बांसवाल को कमाण्डेन्ट 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में कार्य करने हेतु भेजा गया है। प्रताप गोपेन्द्र यादव को कमाण्डेन्ट चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज भेजा गया है। वहीं मोहम्मद मुश्ताक़ को एसपी रेलवे आगरा बनाने का एलान किया गया है। डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय को कमाण्डेन्ट 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी मैं जाने का आदेश मिला है। सुशील कुमार शुक्ला को एसपी यूपी 112 बनाने की घोषणा हुई है। इसके साथ नरेन्द्र प्रताप सिंह को एसपी विधि प्रकोष्ठ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं एसपी सिटी इटावा प्रशान्त कुमार प्रसाद को इस पद से हटाकर एसपी क्राइम का कार्य संभालने मुज़फ़्फ़रनगर भेजा दिया गया है।

अंज़र हाशमी, उत्तरप्रदेश।