• Fri. Apr 19th, 2024

किसान आंदोलन: 26 मई काला दिवस, पुतले जलांएगे, काले झंडे लगाएंगे, काले कपड़े पहन कर विरोध आगे बढ़ाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को कल सात साल पूरे होने को जा रहे है। साथ ही बॉर्डर पर चल रहें किसान आंदोलन को कल छह महीने पूरे होने जा रहे है।बीते कुछ दिनो में भारतीय किसान यूनीयन (BKU) ने इस बात को ट्विटर के ज़रिए ये एलान किया था की मई 26 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल के कार्यकाल पूरे होने पर हम उस दिन को काला दिवस मनाएंगे

26 मई को काला दिवस मनाएगा किसान:

किसान काला दिवस का प्रदर्शन करने की ज़ोरदार तैयारी में जुटे हुए हैं जिसमें शामिल हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कृषि कानून के विरोध के पक्ष में अपने घर पर काला झंडा लगा कर अपना सर्मथन दिया उन्होने कहा की किसान तीन कानूनो को लेकर ख़िलाफ में लड़ रहा है।किसान के इस सर्मथन में लोगों को आगे आना चाहिए।

किस प्रकार होगा किसानों का ये प्रर्दशन:

क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष डॉ दर्शन पाल ने कहा कि हम गांवों शहरों और दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही काली पगड़ी,दुपट्टे या फिर काला कपड़े पहन कर इस आंदोलन का प्रर्दशन करेंगे किसान अपनी छतों,ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाएंगे और दिल्ली की सीमाओं पर प्रधानमंत्री मोदी के पुतले को जलाएंगे इसमें कोई संशय नही की हमने बड़े स्तर पर किसान आंदोलन किया है।लेकिन हमारा ध्यान संख्या पर नहीं हम कोविड की सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए ही विरोध करंगे।

फॉलो कर रहा है कोविड गाईडलाईन्स किसान:

भारतीय कियान यूनीयन महासचिव सुखदेव सिंह ने कहा हम भी कोरोना को लेकर के चिंतीत है।नियमित रूप से गरारे और भांप लेते हैं इसी के सात स्वच्छता का विषेश ध्यान रखा जाता है।यदी किसी में कोरोना के लक्षण दिखते भी हैं तोह हम उसे पहले ही अलग कर दिया जाता है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।