• Thu. Apr 25th, 2024

खबर का असर: वैक्सीनेशन को लेकर बडी राहत की खबर, केन्द्र सरकार ने दी 18-44 एज ग्रुप को बडी राहत

  • वैक्शीनेशन के लिए ऑनलाइन अपाॅइंटमेंट की जरुरत नहीं, सरकारी वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर करवा सकेगे रजिस्ट्रेशन


केंद्र सरकार ने आज 18-44 ऐज ग्रुप वालो को राहत दी है । अब उन्हें अपने नजदीकी केंद्र पर जाके खुद से स्लॉट का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे । केंद्र ने यह नोटिफिकेशन सभी राज्यो को भेजा है और उनसे ऑन साइट यानी मोके पर ही रजिस्ट्रेशन करने को कहा है।इससे युवाओ को ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने के लिए घण्टो बैठना नही पड़ेगा हालांकि ऑनलाइन की सुविधा भी रहेगी प्रभावी पर यह ऑन स्पॉट बुक करवाने से युवाओ को बहुत राहत मिलेगी और वैक्सीन का वेस्टेज भी रुकेगा ।
Reorters 24×7 ने पहले भी युवाओ के लिए आवाज़ उठाई थी और न्यूज़ में भी युवाओ की दिक्कत को बताया था और उनके लिए राहत की मांग की थी।

20 मई को यह खबर छपी थी Reporters24x7 में

वैक्सीन का खेल निराला, निजी कैम्प मैं वैक्सीन उपलब्ध, ऑनलाइन स्लॉट मैं वैक्सीन नदारद, ऐसे कैसे हो पायेगा यूथ का वैक्सीनेशन

वैक्सीन का खेल निराला, निजी कैम्प मैं वैक्सीन उपलब्ध, ऑनलाइन स्लॉट मैं वैक्सीन नदारद, ऐसे कैसे हो पायेगा यूथ का वैक्सीनेशन

शुभम जोशी