प्रयागराज: कोरोना को मात देने वालों की संख्या में ज़्यादा इज़ाफा हुआ है. शुक्रवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2309 थी जो काफी ज़्यादा है. जिले में रिकवरी बहुत तेज़ी से हो रही है और दिन में कोरो ना संक्रमित की संख्या से ज़्यादा ठीक होने वाले लोग हैं जिससे थोड़ी राहत मिली है हालांकि जांच करने में थोड़ी कमी आई है. कोरोना पॉज़िटिव लोगों की संख्या ज़्यादा है रही हो रही. गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 2156 थी वहीं शुक्रवार को 2183 लोग कोरो ना मरीज़ मिले थे. इसी बीच मरीजों के ठीक होने की तादाद ज़्यादा हो गई है. गुरुवार को 2169 लोग ठीक हुए जबकि शुक्रवार को 2309 लोगों ने कोरोना को मात दिया. कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है जिससे प्रशासन के लिए बेचैनी का सबब बना हुआ है.
-अंजर हाशमी