• Thu. Mar 28th, 2024

मनोहरी गोल्ड चायपत्ती की नीलामी में बना नया रिकॉर्ड, 1.15 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का नया भाव

मनोहरी चाय एक विशेष प्रकार की चाय है। जिसका नाम मनोहरी गोल्ड टी है। यह एक खास प्रकार की चायपती है जो असम में ही पाई जाती हैं। इस खास किस्म की चाय पती की देखरेख का तरिका भी अगल है पैदावार के दौरान इसके देखरेख का खास ध्यान रखा जाता हैं इस चायपती मे कई तरह के एंटी आक्सिडेंट्स पाए जाते है जो व्यक्ति के शरीर मे रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देती हैं।
इसके अलावा इस चायपती मे कई तरह के बायो एक्टिव कंपाउंडस होते है जो बढ़ती उम्र के असर और मोटापे को कम करती है असम की दुर्लभ प्रजाति वाली मनोहरी गोल्ड टी ने नीलामी में नया रिकॉर्ड बनाया है इस साल यह चाय 1.15 लाख रुपये प्रति किलोग्राम मे बिकी है। यह अबतक के इतिहास की सबसे उची कीमत है। पिछले साल इसके नीलामी में 75000 रुपये किलोग्राम पर बेचा गया था यह एक विशेष प्रकार की चाय है जो अपनी विशेष सुगंध के लिए प्रचलित है। मनोहर गोल्ड टी की पैदावार साल में एक बार तथा सीमित मात्रा में होती हैं।

रिपोर्ट: वंशिका सिंह