• Sun. Oct 13th, 2024

रूरल फ्यूचर फाउंडेशन बदल रहा गांवों की तस्वीर

Aug 23, 2021

रूलर फ्यूचर फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संस्था है जो ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। यह स्वास्थ्य शिक्षा आर्थिक विकास पर्यावरण और ग्रामीण अनुसंधान जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर कार्य कर रही है। संस्था का मूल मंत्र है गांवों का सशक्तिकरण।

शुरू किया गया पुस्तकालय और सूचना केंद्र
अभी हाल में भागलपुर बिहार के रसलपुर एकचरी गांव में इस संस्था द्वारा पुस्तकालय एवं सूचना केंद्र खोला गया। समाजसेवी निरंजन जी और अनुज जी इस केंद्र को अपना मार्गदर्शन दे रहें हैं। सूचना केंद्र में तकनीक के माध्यम से छात्रों को कौशल विकास और कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।जो उनको रोजगार के लिए तैयार करेगी। 2025 तक इस संस्था का लक्ष्य 50 ऐसे पुस्तकालय और सूचना केंद्रों की स्थापना है।

आपको बता दें इस संस्था के संस्थापक संतोष चौधरी जी हैं। जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने कहा क्योंकि उनकी शुरुआती शिक्षा गांव में ही हुई है और उन्होंने उस समय गांव की जो दुर्दशा देखी, गांव बगैर सड़कें, शिक्षा, बिजली के मध्यकालीन भारत जैसे हाल में थे। अतः उन्होंने ठान लिया कि गांव की तस्वीर बदल कर रहेंगे। उन्होंने कहा वह चाहते हैं कि इसमें सरकार विभिन्न समाजसेवी निजी कंपनियां भी सहयोग करें जिससे गांव की तस्वीर सुनहरी की जा सके।