• Wed. Apr 24th, 2024

Noise ने लॉन्च किया भारत में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स जानिए स्पेसिफीकेशन और कीमत

Noise Buds VS201

Noise कंपनी ने भारत में लॉन्च किए वॉयरेलस ब्लूटूथ ईयरबड्स काफी कीफायती कीमत के साथ कंपनी ने इस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. वहीं इस ईयरबड्स को टच कंट्रोल्स से भी आप चला सकते है. आप इस ईयरबड्स को Noise VS201 के नाम से भी इसे जान सकते हैं

कितनी होगी कीमत Noise Buds VS201 की:


कंपनी ने इस ब्लूटूथ ईयरबड्स को काफी किफायती दाम में लॉन्च किया है. ईयरबड्स की कीमत कंपनी ने 1,499 रूपए तय करी हैं फिलहाल इसके इंट्रोडक्ट्री कीमत कंपनी ने 1,299 रूपए रखी है. इसी इंट्रोडक्ट्री कीमत के चलते ग्राहकों को मिल सकता सुनहेरा मौका कंपनी ने इस ईयरबड्स को लेकर ये दावा किया है. आप सिंगल चार्ज में इसे 4.5 घंटे तक चलाया जा सकता है.

कैसे खरीद सकते है इस ईयरबड्स को:

इस ईयरबड्स को आप ऑन्लाइन साइट जैसे ऐमेजॉन पर से इसे खरीद सकते है. बात करें वारंटी की तो इस प्रोडक्ट पर कंपनी आपको एक साल तक की वारंटी कंपनी द्वारा दी जा रही है.

Noise Buds VS201 कलर ऑप्शन:


इस ईयरबड्स में आपको सबके फेवरेट कलर ऑप्शन में इसे उपलब्ध कराया जाएगा आप इस ईयरबड्स को सिर्फ चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में ही खरीद पाएंगे ये ईयरबड्स काफी अच्छे फीचर्स से लैस है.आइए जानते है इस ईयरबड्स के स्पेसिफीकेशन के बारें में

स्पेसिफीकेशन:

ब्लूटूथ v5.1 स्पोर्ट
एंड्रॉयड एंड आईओएस दोनो में कंपैटिबल है
स्वेट रेसिस्टेंस IPX5 रेटिड है
6mm ड्राइवर्स
आप डुअल इक्विलाइज़र के जरिए यूजर्स नॉर्मल और बेस मोड्स के बीच साउंड क्वालिटी को बैलेंस भी कर पाएंगे
फुल टच कंट्रोल्स
इस ईयरबड्स के साथ आप कॉल्स को भी रीसीव कर सकते है
आप म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते है
USB टाइप सी चार्जिंग पोर्ट
ओनव शेप चार्जिंग केस
वॉयस असिस्टेंट कंट्रोल
गूगल और सीरी असीसटेंट स्पोर्ट