• Wed. Dec 6th, 2023

Garmin Forerunner 55 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च जाने कीतनी होगी कीमत

भारत में Garmin Forerunner 55 की इस शानदार स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है । यदि आप फिटनेस के शौकिन है । और अपनी फिटनेस का रखते है..भरपूर  ख़याल तो ये खबर आप ही के लिए है।आप इस स्मार्टवॉच को पहन कर रखते सकते है अपनी फिटनेस का खास खयाल

फिटनेस लवर्स के लिए कंपनी का  तौफा:

इस स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हालाकी इस वॉच को शुरूआत में अमेरिका में लॉन्च किया गया था लेकिन शुक्रवार को इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

Garmin Forerunner 55 कलर ऑप्शन:
इस वॉच को आप तीन कलर ऑप्शन में इसे खरीद सकते है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को एक्वा, ब्लैक,मोंटेस ग्रे कलर  ऑप्शन में इस स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है।

Garmin Forerunner 55  स्मार्टवॉच की कीमत:
कंपनी ने  इस स्मार्टवॉच की कीमत 20,999 रूपए तय की है..आप इस स्मार्टवॉच को 20,999 रूपए में खरीद सकते है।

Garmin Forerunner 55  स्मार्टवॉच को कैसे खरीदे:
आप इस स्मार्टवॉच को ऑन्लाइन स्टोर के माध्यम से खरीद सकते है। इस वॉच को ऑनलाइन स्टोर ऐमेजॉन,फ्लिपकार्ट,Tata,Cliq,Synergizer और Garmin ब्रैंड स्टोर से इसे खरीद सकते है ।

स्पेसिफीकेशन:
बात करें इस वॉच के स्पेसिफीकेशन की तो ये स्मार्टफोन काफी शानदार फीचर्स से लैस है ।
1.04 इंच राउंड कलर डिस्प्ले
208×208 पिक्सल रिजॉल्यूशन
सनलाइट- विजुअल ट्रांस फ्लिक्ट मेमोरी इन पिक्सल
5 ATM वॉटर रसिस्टेंट
वॉच की 200 घंटे की एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते है
कंपनी का कहना है कि इस वॉच को बैटरी स्मार्टवॉच पर आप इसे दो हफ्ते तक चला सकते है.
अलार्म
टाइमर
स्टॉपवॉच और सनराइज सनसेट
एलिवेट रिस्ट
हार्ट रेट मॉनिटर एक्सेलेरोमीटर
हेल्थ मॉनिटरी
फिटनेज एज
स्ट्रैस मॉनिटरिंग
रिलेक्सेशन रिमाइंडर
स्लिप मॉनिटरिंग
हाईब्रिंड और  वुमन हेल्थ

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)