• Sun. Oct 13th, 2024

Amazon Grand Gaming Days Sale 24 जून को होने जा रही है ऐमेजॉन ग्रैंड गेमिंग डे सेल लैपटॉप और एक्सेसरीज पर मिलेगी 50% तक की छूट

गेमर्स के लिए सुनहेरा मौका :

गेमर्स के लिए खुशखबर Amazon पर शुरू होने जा रही है Amzon Grand Gaming Days जहां गेमर्स को मिलने वाले है. काफी सुनहेरे ऑफर और डिस्काउंट बता दें सेल की शुरूआत 24 जून से की जाएगी ग्राहकों को इस सेल का लुफ्त उठाने के लिए 24 जून से इस ऑफर के साथ प्रोडक्टस को खरीद सकते है. इस सेल के जरिए गेमर्स को हो सकता है. काफी फायदा

बेहतरीन ऑफर के साथ दे रहे है ये प्रोडक्टस:

ऐमेजॉन पर होने जा रही है ऐमेजॉन ग्रैंड गेमिंग डे की सेल जिस पर गेमर्स को हो सकता है काफी फायदा इस सेल के ज़रिए कंपनी अपने कसटमर्स को गेमिंग लैपटॉप,डेस्कटॉप्स,मॉनिटर,एडवांस हेडफोन्स,गेमिंग कंसोल्स,गाफिक्स कंसोल्स,गाफिक्स कार्ड्स,टीवी पर डिस्काउंट दे रही है.

थोड़ा और जाने सेल के बारें में:

इतना ही नहीं सेल के जरिए कंपनी ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर पर प्राइस ड्रॉप के साथ सेलेक्टेड मॉडल्स पर दिए जाएंगे.  का ऑफर दे रही है. कंपनी इन प्रोडक्टस पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दे रही है.

कई नामी ब्रैंड होंगे सेल में शामिल:

इस सेल में काफी नामी टॉप कंपनिया शामिल है. जैसे Logitech,Redgear,Alienwear और Hyper X जैसी कंपनीया शामिल हैं इन कंपनीयो के कुछ सिलेक्टेड मॉडल्स पर कंपनिया अपने ग्राहकों को डिस्काउंट देगी

कंपनी देगी प्रोडक्टस पर टॉप डील्स:

इस ऐमेजॉन गेमिंग डे पर कंपनिया अपने ग्राहकों को कुछ आर्कषक डील्स देगी. जहां Acer Nitro 15.6 इंच गेमिंग लैपटॉप सेल के ज़रिए डिस्काउंट पर दिया जा रहा है साथ ही और भी कंपनिया जैसे HP Pavillion 15.6 इंच गेमिंग लैपटॉप इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 4600H प्रोसेसर के साथ आता है.

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)