• Wed. Apr 24th, 2024

बिहार: गांधी सेतु पर आज बंद रहेगा हाजीपुर से पटना जाने वाले वाहनों का परिचालन, जानें कब से कब तक रहेगा बंद

May 23, 2021 Reporters24x7 ,

पटना: बिहार में लगातार बढ़ रहे महामारी के बीच उत्तर बिहार की लाइफलाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु पर रविवार को हाजीपुर से पटना के बीच गाडिय़ों का परिचालन बंद रहेगा. सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक वाहनों के परिचालन पर पाबंदी लगाई गई हैं. वही दिए उक्त अवधि में यात्री बसों एवं खाली ट्रकों का जेपी सेतु से परिचालन होगा. वहीं, छोटे वाहन और बाइक पीपापुल होकर पटना जाएंगे.
इस बीच सीएम नीतीश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक मे सीएम नीतीश ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन नौ मेगा पुल परियोजनाओं के काम को समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए. बता दें कि, मुख्यमंत्री ने गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले चार लेन पुल मुंगेर रेल सह सड़क पुल के बच गए 650 मीटर एप्रोच रोड के काम को जल्द से जल्द पूरा किए जाने का निर्देश दिया

गंगा पुल के परियोजनाओं का काम समय सीमा में हो पूरा: सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कच्ची दरगाह से बिदुपुर पुल, बक्सर के पुराने पुल का जीर्णोद्धार, राजेंद्र सेतु के समानांतर नए छह लेन पुल जो औैंटा घाट से सिमरिया के बीच बन रहा है, उसके निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए. साथ ही गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले चार लेन पुल, मनिहारी में साहेबगंज के निर्माणाधीन पुल तथा विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने दिघवारा से शेरपुर के बीच छह लेन पुल, बेगूसराय में मटिहानी से सांभो के बीच नए पुल, विक्रमशिला से कटोरिया तक रेल सह सड़क पुल के संबंध में भी जानकारी ली. और इनके निर्माण में राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग दिए जाने की बात कही.

शिवानी सक्सेना, बिहार।