• Fri. Apr 19th, 2024

31 मई से पहले बैंक काटेगा आपके खाते से 12 रुपये और आपको मिलेगी 2 लाख रु की ये सुविधा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक ऐसी योजना है जो एक्सीडेंटल डेथ और विकलांग होने पर इंश्योरेंस प्रदान करता है। यह एक साल का कवर है और हर साल व्यक्ति द्वारा इसका रिन्युअल किया जाता है। जिन्होंने पहले से ही पीएमएसबीवाई योजना के लिए नामांकन किया उनके खाते से ऑटो डेबिट सुविधा के जरिए 12 रुपए का प्रीमियम कट जाता है। आपका बैंक खाता आमतौर पर प्रत्येक वर्ष 25 मई से 31 मई के बीच डेबिट होगा। कोई भी बैंक में आवेदन फॉर्म भरकर या अपने बैंक के नेटबैंकिंग पर लॉग इन पीएमएसबीवाई योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।अगर कोई इस योजना को जारी रखना चाहता है तो रिन्युअल प्रीमियम का भुगतान मई माह में करता होता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रुपये है। मई महीने के अंत में आपको इस प्रीमियम का भुगतान करना होता है। एमएसबीवाई पॉलिसी के अनुसार बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की रकम उसके आश्रित को मिलती है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)