• Wed. Mar 27th, 2024

Flipkart Camera feature फ्लिपकार्ट ने जारी किया अपने ऐप में शानदार फीचर को एसे करें फीचर का इस्तेमाल

फ्लिपकार्ट जारी कर रहा है ऐप में नया फीचर:

आपको शॉपिंग करने में तो मज़ा आता ही होगा लेकिन आपके शॉपिंग एक्सपीरीएंस को और बेहतर और शानदार बनाने के लिए फ्लिपार्ट ने अपने ऐप में एड किया ये शानदार फीचर इस फीचर के जरिए आपका शॉपिंग एक्सपीरिएंस और बढ़ जाएगा

फ्लिपकार्ट कैमरा AR बेस्ड शॉपिंग फीचर:

कंपनी के इस फीचर को आप सभी फ्लिपकार्ट कैमरा AR बेस्ड फीचर के नाम से जान सकते है। ये फीचर आपके शॉपिंग एक्सपीरिएंस को बिल्कुल बदल डालेगा जिसकी घोषणा फ्लिपकार्ट ने कर दी है। अब आप फ्लिपकार्ट पर AR फ्लिपकार्ट कैमरे का लुफ्त उठा सकते है। उदाहरण के तौर पर आप एसा समझ सकते है कि किसी भी समान की खरीदी करने पर आप उस समान का 3D एक्सपीरिएंस कर उस सामान को खरीद सकते है।

काफी यूजफुल होगा यूजर्स के लिए ये फीचर:

कंपनी का कहना है कि इस समय ये फीचर यूजर्स के लिए काफी यूज़फुल साबित होने वाला है।कैसे? यदी आप किसी भी होम एप्लाएंसेज या फिर फर्निचर मंगवाना चाहते है। इस फीचर से वो प्रोडक्ट को खरीदने में साइज,फिट,ओवरऑल लूक को किसी स्पेस में आप उसे देख सकेंगे

Jeyandran Venugopal ने बताया :

फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट और टेक्नेलॉजी ऑफिसर ने बताया कि फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने पर और भी काम कर रहा है। इस फीचर ऑप्शन की मदद से आप अपने इन हाऊस डेमोंस्ट्रेशन देख सकतें हैं।

किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले करें लाइव एक्सपीरिएंस:

आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसका लाइव डेमोंस्ट्रेशन देख सकते हैं। जिस से कस्टमर्स को उस प्रोडक्ट को खरीदने में और भी आसानी होगी और शॉपिंग करने का एक्सपीरिएंस और बढ़ जाएगा

कैसे करें फ्लिपकार्ट कैमरे का इस्तेमाल:

इस कैमरे को इस्तेमाल करने के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए गए प्रोडक्ट के पर दिए गए QR कोड को गूगल लेंस या फिर किसी थर्ड ऐप QR स्कैनर ऐप से स्कैन कर स्क्रीन पर ओपन हुए पेज के पर View in Your Room ऑप्शन पर क्लिक कर आपको कैमरा पॉप अप दिखाई देगा जिसके बाद फ्लोर पर कुछ सेकेंड्स के लिए प्वॉइंट करें जिसके बाद आप इस फीचर का लुफ्त उठा सकते है इस फीचर का दौरान आप अपने प्रीफ्रेंस से एप्लाएंसेज को मूव कर सकते है। और अपने शॉपिंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर कर सकते है।

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)