• Thu. Apr 18th, 2024

WHO की ओर से लैब की जांच किए जाने वाला प्लान

Jul 22, 2021 Reporters24x7 , ,

आज तक यह नहीं पता लग सका है कि आखिरकार दुनियाभर में 40 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस पैदा कहां हुआ, या यूं कह लें कि चीन चाहता ही नहीं कि दुनिया में कोई यह जान सके। तमाम रिपोर्टों में यह दावा किया जा चुका है कि कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से निकला लेकिन ड्रैगन ने इस थ्योरी को बेकार साबित करने की कोई भी कोशिश नहीं छोड़ी है।स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए दूसरे चरण की अंतरराष्ट्रीय जांच की बात की। डब्लूएचओ ने यह भी कहा कि इस बार चीन के लैबों की जांच भी की जानी चाहिए। दरअसल, अमेरिका और अन्य देशों की ओर से चीन के वुहान इंस्टि्ट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की जांच कराए जाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)