• Thu. Apr 25th, 2024

उत्तरप्रदेश: अपनों के खोने के डर से गांव वाले नही करा रहे है कोरोना जांच

कोरोना की दूसरी लहर का कहर गांवों में बरपा तो मुख्यमंत्री के नोएडा दौरे के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ है। लगातार गांवों में जांच कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, इसके बाद भी लोग कोरोना जांच कराने आगे नहीं आ रहे हैं। इससे गांवों में जाने वाली टीमें शत प्रतिशत ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच नहीं कर पा रही है। लोगों को डर सता रहा है कि संक्रमित रिपोर्ट आई तो लोग उनसे दूरी बना लेंगे। उनके अपने भी दूर हो जाएंगे। वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में जांच करा कर कोरोना को हराने में सहयोग करें।
गांव के लोगों को जांच के लिए जागरूक करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने इसके लिए गांवों में निगरानी समिति गठित कर दी है। समिति के सदस्य घर-घर जाकर कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। संक्रमितों को मेडिकल किट मुहैया कराने के साथ उन्हें जांच के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके बाद भी गांव के लोग जांच के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके गांव व घर के लोग उनसे दूर हो जाएंगे। अस्पताल में सही से इलाज नहीं मिल पाएगा। इससे बढ़िया वह बिना कराए ही इस मुसीबत का सामना कर लेंगे, लेकिन उनकी यही लापरवाही उनके अपनों को भी संक्रमित कर मुसीबत में डाल सकती है। इसलिए जिला प्रशासन ने बीमार के साथ स्वस्थ लोगों को भी जांच कराने की अपील की है
सौरव कुमार