• Sun. Sep 15th, 2024

उत्तरप्रदेश: लखनऊ में आंधी तूफान आने से 6 की हुई मौत

लखनऊ: लखनऊ में बुधवार को रात में आए आंधी तूफान से आए 6 लोगों की जान चली गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के परिवार को 4-4 लाख देने का ऐलान किया है. राहत आयुक्त रणबीर प्रसाद की तरफ से जिलों के डीएम से पीड़ितो को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया गया. प्रदेश में तहसील चकरनगर के पास ग्राम भरेह में आंधी तूफान से टीन शेड गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई. पश्चिम विशोभ और चक्रवात की वजह से आने वाले समय में आंधी पानी आने का डर बना रहेगा. मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि वैसे तो पश्चिमी विषोभ के समय सक्रिय हो जाते थे जो मॉनसून आने के पहले तक चलते रहते थे लेकिन इस बार शुरुआत अप्रैल के समय हो गई उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2-3 दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है. उन्होंने शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के क्षेत्र में कई जगह आंधी पानी आने की आशंका है.
अंजर हाशमी