• Fri. Apr 19th, 2024

जगन्नाथ यात्रा: श्रद्धालुओं को मिली बड़ी खुशखबरी

नये साल की शुरूआत पर भक्तों और श्रद्धालुओ को मिली बड़ी सौगात। अब जगन्नाथ मंदिर यात्रा के लिए किराए की कीमत 17655 रुपए प्रति व्यक्ति है। इसमें तीन टाइप से एसी सीट उपलब्ध कराई गई है जो आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते है। इस पैकेज के द्वारा वाराणसी में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, कालिडोर, गंगा आरती, दशरयूमेघ मे लिंगराज, परशुरामेश्वर्, उभयगिरी गुफा, कोडार्क का सूर्य मंदिर तथा बैजनाथ दर्शन भी सामिल है। इस यात्रा के सुपीरियर श्रेणी के पैकेज में बजट हॉटल, एसी कमरे, रात्रि का विश्राम, शाकाहारी भोजन और नाश्ते का भी प्रबन्ध है। स्थानीय भ्रमण के लिए बस की व्यवस्था तथा वास और चेंज की सुविधा भी है। इसमें ठहरने का प्रति व्यक्ति मूल्य 23215 रुपये है। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा दिल्ली, इटावा, कानपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़, तथा लखनऊ से है। इस टूर पैकेज में एसी वाली ट्रेन, रात्रि विश्राम की सुविधा, शाकाहारी भोजन, दशनीय स्थल और एक गाइड की सेवाएं होगी।
इस पैकेज का बुकिंग लखनऊ स्थित आई आरसीटीसी पर्यटन भवन गोमती नगर कार्यालय में करा सकते है। वेबसाइट के जरीए आनलाइन बुकिंग भी करा सकते है।

रिपोर्ट:वंशिका सिंह