चंपारण के वीर शहीदों की रक्त से सिंचित अनसुनी अनकही सच्ची कहानियों पर आधारित चंपारण के क्रांतिकारी प्रोजेक्ट के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। जिसमे दीपेंद्र सराफ (जिला अध्यक्ष भाजपा), रूपेश कुमार सिंह (जिला कमल क्लब संयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा बेतिया), धनंजय कुशवाहा (भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बेतिया), दीपू कुशवाहा (जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ), सुधीर कुमार (आईटी सेल युवा मोर्चा बेतिया) शामिल हुए।
पश्चिम चंपारण बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री दीपेंद्र जी ने यह बहुत ही गर्व की बात है कि उन क्रांतिकारियों की कहानी को दर्शाया जाएगा जिसको कहीं ना कहीं हमने भुला दिया था। हम सब की शुभकामनाएं चंपारण के क्रांतिकारी प्रोजेक्ट के साथ है।
आपको बता दें अपने प्रोजेक्ट के बारे में बोलते हुए लंदन प्रेस क्लब के प्रवीण भारद्वाज जिन्हें हाल में ही बिहार गौरव सम्मान से नवाजा गया है ने कहा मेरी कोशिश है उन सैकडो चंपारण के क्रांतिकारी जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना रक्त बहाया जिनको हमने कहीं ना कहीं भुला दिया उनको एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके। आपको बता दें इस प्रोजेक्ट में खबरी 247 मीडिया पार्टनर के रूप में कार्य कर रहा है।