• Wed. Apr 24th, 2024

तालिबान चीफ हैबतुल्लाह है पाकिस्तान आर्मी के पास, विदेशी खुफिया एजेंसियों ने दिए संकेत

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भी उसके चीफ का पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर तालिबान का सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा कहां है। वह क्यों सामने नहीं आ रहा, क्या किसी ने उसे कैद कर रखा है। इन्हीं सवालों के बीच भारत सरकार गुप्त विदेशी खुफिया एजेंसियों की ओर से साझा की गई जानकारियों का अध्ययन कर रही है। सीनियर सरकारी अधिकारी की मानें तो हैबतुल्लाह अखुंदजादा को बीते छह महीनों से तालिबान के सीनियर नेताओं और लड़ाकों ने नहीं देखा है। आखिरी बार उसका बयान मई में रमजान के मौके पर आया था। हैबतुल्लाह अखुंदजादा को आतंकी समहू का चीफ नियुक्त किया गया था। उस वक्त तालिबान द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो संदेश के मुताबिक, हैबतुल्लाह अखुंदजादा आतंकी मंसूर का डिप्टीडिप्टी था ।तालिबान के चीफ 50 वर्षीय हैबतुल्लाह अखुंदजादा को एक सैनिक के बजाय एक धार्मिक कानूनी विद्वान के रूप में वर्णित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक उसे आतंकी समूह द्वारा इस्लाम की चरम व्याख्याओं को जारी करने का श्रेय दिया जाता है।इन्हीं सातों के पास अफगान की कमान होगी। नई दिल्ली को ऐसी रिपोर्ट मिली है कि लश्कर से लेकर जैश के आतंकी तालिबान के साथ घुलमिल गए हैं।

सतीश कुमार (ऑपरेशन हेड साउथ इंडिया)