• Fri. Apr 19th, 2024

Oppo smartwatch 2 जल्द होगी भारत में लॉन्च इन खूबियों से होगी लैस, जाने शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारें में

Oppo Watch 2 Launch in hindi: भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है। Oppo की इस स्मार्टवॉच को आप Oppo Watch 2 के नाम से इसे जान सकते है। कंपनी की ये स्मार्टवॉच Oppo Watch का अपग्रेडिड वर्जन होने वाला है। इस स्मार्टवॉच को सबसे पहले ई-रिटेलर वेबसाइट पर पहले से ही लिस्ट किया गया है। शानदार फीचर्स से लैस होगी ये स्मार्टवॉच फिलहाल भारत में कब होगी लॉन्च ये स्मार्टवॉच इस बात को कंपनी की ओर से सार्वजनिक नहीं किया गया है। इसके साथ साथ कंपनी इसके औऱ भी वेरिएंट्स को लॉन्च कर सकती है।

स्मार्टवॉच कलर ऑप्शन:
कंपनी ने अपने इस स्मार्टवॉच में तीन स्ट्रैप कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है। आप इसके स्ट्रैप को चेंज कर आसानी से पहन सकते है। कंपनी ने ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज कलर स्ट्रैप में इसे पेश किया है। ग्राहक इस स्मर्टवॉच को इन स्ट्रैप कलर ऑप्शन के साथ इसे खरीद सकते है।

कब होगी oppo watch 2 लॉन्च:
अगर आप भी कर रहे है इस स्मार्टवॉच के लॉन्च का इंतेजार तो बता दे कंपनी आधिकारिक रूप से इस स्मार्टवॉच को 27 जुलाई दोपहर 12 बजे चीन में लॉन्च करेगी लेकिन भारतीय मार्केट में इस स्मार्टवॉच को कब उतारा जाएगा इस बात की पुष्टी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है।

Oppo watch 2 स्पेसिफिकेशन:
कर्व्ड डिस्प्ले
ब्लू, ब्लैक, ऑरिंज स्ट्रैप कलर ऑप्शन
हार्ट रेट मॉनिटरिंग
ई-सिम सपोर्ट
2 IPX5 सर्टिफाइड होगी
50 से अधिक स्पोर्ट्स मोड
वाई-फाई स्पोर्ट
ब्लूटूथ
बिल्ट इन जीपीएस कनेक्टिवी मौजूद है
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस होगी
16 जीबी स्टोरेज

सार्थक अरोडा (दिल्ली स्टेट हेड)