• Thu. Apr 18th, 2024

महाराष्ट्र: टीकाकरण को लेकर पक्ष विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अब भी जारी

संकट की इस घड़ी में भी सियासी दाव पेच का सिलसिला आपको अब भी देखने को मिलेगा तोह वही बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने अदित्या ठाकरे पर आरोप लगा ये कहा बॉलिवुड अभिनेताओँ को कोराना टीका करण अदित्या ठाकरे की बदौलत आसानी से लग रहा है।

एक तरफ कोरोना वैक्सीन की किल्ल़त का सामना हम सभी को करना पड़ रहा साथ ही इन सभी ची़ज़ो की कालाबाज़ारी की खबर आए दिन सुन ने को मिलती रहती है। और कही ना कही हमें ये सब आंखों देखी देखने को मिल भी रहा है। सही वक्त पर दवाईंया ना मिलने के कारण कई परिजनो ने कितने ही अपनो को खोया है। एसे में ये आरोप सामने आना बेहद शर्मनाक है।

क्या है वो गंभीर आरोप:

बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने ये आरोप लगाया के कोरोना टीका करण अदित्य ठाकरे की बदौलत आसानी से लग रहे है।

जिसको लेकर उन्होने अदित्य ठाकरे की प्रतिक्रीया बताने हेतू उन्हें चिट्ठी भी भेजी जिसका अब तक कोई जवाब नही दिया तोह वही शिवसेना ने उन पर लगे इन आरोपों को गल्त बताया आरोप को खारिज करने शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कयांडे ने कहा ये आरोप निराधार है। किसी भी अभीनेता के लिए कोई भी मुख्य व्यवसथा नहीं की जा रही है। इसलिए उन पर लगाया आरोप निराधार है। सभी जन अपने अपने स्तर टीका लगवाने का प्रयास कर रहें है।

आरोप लगाते वक्त बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर का कहना है कि इन लोगों को कोरोना योद्धा होने के नाम पर कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है।यदी इस पर ज्लद से रोक नहीं लगाई गई तोह राज्य स्वास्थय मंत्री से इस बारे में शिकायत की जाएगी

सार्थक अरोड़ा दिल्ली।