• Tue. Apr 23rd, 2024

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री ने की अपने संसदीय क्षेत्र के फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं से बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के डॉक्टर,पैरामैडिकल स्टाफ औऱ सभी फ्रंटलाइन स्वास्थकर्मियों से बात की बातचीत के दौरान उन्होने कहा मैं काशी का एक सेवक होने के नाते हर एक काशीवादी का ह्रदय से धन्यवाद देता हूं हमारे डॉक्टर,नर्सेज,वार्ड बायज,एमब्यूलेंस ड्राईवर ने जो काम कीया वह सरहानीय है। माईक्रो कंटेनमेंट जोन बना कर घर घर दवा बांट रहें है उसी तरह इस अभियान को जितना हो सके गांव के इलाकों तक पहुंचाना चाहिए

संबोधन के वक्त पीएम भावुक हो गए उसी दौरान उन्होने कहा इस वायरस में हमने कई अपनो को खोया है।मैं उन सभाी लोगों को अपनाी श्रद्धांजली देता हूं साथ ही उनके परिजनो के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं इस असाधारण घड़ी में डॉक्टर्स और अन्य सभी वर्कस के परिश्रम से प्रेशर को संभालना संभव था।

क्या है नया मंत्र

पीएम मोदी ने कहा अब हमारा नया मंत्र है “जहां बिमार वहीं उपचार” बनारस के लोगों ने धैर्य और सेवा का अद्धबुत उधारण दिया है।

सार्थक अरोड़ा दिल्ली।