• Fri. Apr 19th, 2024

दिल्ली: बुधवार को पेश होगा विधानसभा का बजट पेश किया जायेगा

Mar 21, 2023 Vanshika Singh ,

दिल्ली का 2023-24 का बजट आज तारीख 21/3/23 को पास होना था पर केन्द्र सरकार के रोक लगाने के बाद आज बजट पेश नही किया जा सका। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि कल 11 बजे विधानसभा सत्र में बजट पेश किया जायेगा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विज्ञापन, पूंजीगत, व्यय और खर्च जैसे कुछ मुद्दों पर जवाब मांगते हुए इस बजट को आज लागू करने से रोक लगाई गई है वही दिल्ली के वित मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था बजट की फाइल गृह मंत्रालय को उसकी स्वीकृति के लिए फिर से भेजी गई है तब गृह मंत्रालय ने बजट को मंजूरी दी है आज पूरे दिन इन्ही सब बातो से माहौल गरम रहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री मोदी से कहा की प्लीज़ बजट पेश होने से ना रोकिये, आप हम दिल्ली वालो से नाराज क्यो है दिल्ली की जनता हाथ जोड़कर विनती करती हैं हमारा बजट पेश हो जाने दीजिये जब बाबा साहेब ने संविधान लिखा होगा तब सोचा नही होगा की केंद्र सरकार किसी राज्य को बजट पेश करने पर रोक लगा देगी ये संविधान पर हमला किया गया है। देश के 75 सालों के इतिहास मे पहली बार किसी राज्य के बजट को रोका गया है केजरीवाल के मुताबिक बजट को रोकने के लिए ये एक बखेड़ा था यह केंद्र सरकार और एलजी का अहंकार है