• Sat. Apr 20th, 2024

मध्यप्रदेश: भोपाल के बाइसाईकल ग्रुप ने 100 किमी साइकिलिंग कर फिटनेस और प्रदूषण मुक्ति का दिया सन्देश

भोपाल के BBRG (भोपाल बाइसिकल राइडर्स ग्रुप) ने रविवार को भोपाल से 100 किमी की साइकिलिंग कर फिटनेस और प्रदूषण मुक्ति का संदेश दिया। यात्रा का उद्देश्य लोगो को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और प्रदूषण नियंत्रण के लिए वाहनों का उपयोग कम करने के लिए लोगो को प्रेरित करना था। ग्रुप के संचालक मनीष भदौरिया साइकिलिंग को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु फेसबुक पर एक ग्रुप भी बनाया हुआ है जिसमे वर्तमान में करीब 500 बाइसिकल लवर्स जुड़े हुए है। मनीष भदौरिया ने बताया कि ग्रुप की शुरुआत करीब 50 लोगो से हुई थी जो धीरे धीरे अपनी एक अलग पहचान बना कर बढ़ता चला गया। उन्होंने कहा कि एक अच्छे लीडर की यही पहचान है कि वह सबको साथ मे लेकर चले। इस 100 किमी की यात्रा में ग्रुप एडमिन मनीष भदौरिया के अलावा विनोद पांडेय, पंकज रावत, भगवान सिंह, बिंदिया जी और रशीदा जी का मुख्य सहयोग रहा।

100 किमी रेस के लिए तैयार BBRG

अगर कोई भी साइकिलिंग लवर इनके ग्रुप से जुड़ना चाहे तो लिंक नीचे दिया गया है:
https://www.facebook.com/groups/836646516903363/?ref=share

ग्रुप की अन्य तस्वीरे