• Wed. Apr 24th, 2024

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी का पीएम पर बंगाल को लेकर कैजुअल अप्रोच अपनाने का आरोप

दरअसल आज प्रधानमंत्री मोदी और 10 राज्यों समेंत जिलाधिकारीयों (DM) की मीटींग रखी गई तो जहां 10 राज्यों के सभी जिलाधिकारी शामिल हुए थे सिवाए बंगाल के। मीटींग को लेकर दीदी ने इस पर ज़बानी रार करना चालू कर दिया है। जिस पर वह गुस्सा हो ये बोली के हमें बोलने का मौका नहीं दिया बाकी मुख़यमंत्री भी चुप थे और प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के ही कई नेता बोले हमको वैक्सीन की डीमांड रखनी थी। लेकिन हमें बोलने का मौका नहीं मिला हम पहले भी वैक्सीन की मांग को रखना चाहते थे लेकिन पहले भी ऐसा ही हुआ था तो इस बार भी वही किया गया इस बार हम 3 करोड़ वैक्सीन की मांग को रखना चाहते थे साथ ही इसी महीने हमने 24 लाख वैक्सीन की मांग की थी जिसमें से सिर्फ 13 लाख की ही प्राप्ती हुई है। दीदी ने प्रधानमंत्री पर ये आरोप लगाया है और ये कहा कि जब कोरोना के केसीस बढ़ रहे थे। तब केंद्र की टीम भेजी गई थी लेकिन गंगा में शव मिले वहां क्यू कोई टीम को नही भेजा जा रहा, पीएम कैजुअल अप्रोच को अपना रहे है।

सार्थक अरोड़ा दिल्ली