• Tue. Apr 23rd, 2024

क्या पैंन कार्ड पर फोर्जरी कर रही है ग्रो एप, जैसी मीयुचल फंड एप कंपनियाँ।

आजकल कोरोना के कारण लोग सेविंग के लिए मीयुचल फंड अपनाने लगे हैं। और कही मीयुचल फंड एप आजकल इसका माध्यम बन गई है। पर हाल ही मे चेन्नै मे एक घटना हुई है जो इन एप के इस्तमाल पर संधय उठा चुका है। सत्यम नाम के यूसर ने ग्रो मे हाल ही मे अपना एकाउंट बनवाया था। सारी प्रक्रिया खत्म होने पर जब उन्होंने kyc के लिए अपना पैंन नंबर दिया तो पाया की उनका पेन नंबर पहले से किसी ग्रो एकाउंट से जुडा हैं । इसकी तुफ्डहीली के लिए जब ग्रो के स्पोर्ट से बात हुई तो उनका केहना था की उनका एकाउंट पहले से बना है। पर सत्यम का केहना था की ना ही इससे पहले उन्होंने इस ऐप पहले गए हैं, और जब उनसे डिटेल मांगी गई वह भी मैच नही हुई, ना पता, ना नंबर, ना ही ईमेल id, सत्यम का केहना की उनका पैंन किसी ssk221192 नामक किसी यूसर से जुड़ा है । और उनका मानना हैं की उन्होंने कभी ऐसा एकाउंट नही बनाया हैं और ना ही वो आंध्र प्रदेश मे रहते है । बता दे जिस पेन नंबर का उनका लिंक हुआ हैं वह आंद्र मे रहता हैं। सत्यम ने आगे कहा की वह दो हफ्ते से ग्रो के स्पोर्ट से बात कर रहे हैं पर कुछ हल उन्हे समझ नही आ रहा हैं । क्यूँकि पेन कार्ड आपके टैक्स इंफोर्मेशन और बैंक जनकारी, ट्रांज़ैक्शं लिस्ट रखता हैं अगर वह किसी अन्य के हाथ मे या कही और चला जाए कितनी मुश्किलो का सामना करना पड़ता हैं। और सहायक गनो का भी इसका खास ध्यान रखना चाइए। सक्ष्य के तौर पर उन्होंने अपना पेन की कॉपी भी भेजी पर कोई बात न बनी। इसी शंसाय पर ऐसे एप पर लोग सतर्कता बनाऐ और अपने पैसों की इफ़ाज़त रखे ।

सतीश कुमार, साउथ इंडिया